गुरदासपुर, 28 अगस्त 2025 – 37 साल बाद एक बार फिर पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भयानक तबाही मचा दी है। गुरदासपुर जिले में भी भारी बारिश और बाढ़ से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। ‘रब्बा रब्बा मींह बरसा’ कहने वाले लोग अब ‘रब्बा रब्बा मींह हटा’ कह रहे हैं, क्योंकि बारिश ने जान-माल का भारी नुकसान किया है।
गुरदासपुर से गालड़ी रोड पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। गालड़ी गांव में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चंग जी भी इस बाढ़ की चपेट में आ गया है, और उसके अंदर 3-3 फुट तक पानी भर गया है। खेतों और खलिहानों में पानी इतनी तेजी से बह रहा है कि लोगों को डर है कि कहीं उनके घर भी न बह जाएं। क्षेत्र में लोगों के घरों की बिजली पिछले दो दिनों से बंद है, जिससे खाने-पीने की चीजों की भारी किल्लत हो गई है। मोबाइल के सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं, और फोन चार्ज न होने के कारण लोग अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में लोगों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।