चंडीगढ़: आज दोपहर करीब तीन बजे अचानक चंडीगढ़ का मौसम बदल गया। हिमाचल की ओर से आए काले बादलों ने कुछ ही समय में शहर को अपनी आगोश में ले लिया और इतनी तेज बारिश हुई कि ऐसा लगा जैसे बादल फट गए हों। महज 40 मिनट की इस मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। शहर की कोई सड़क हो या गोल चक्कर, हर जगह दो से तीन फुट तक पानी भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह से थम गया।
जगह-जगह लगा जाम, बंद हुए अंडरपास
तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों की गाड़ियां बंद हो गईं और चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। शहर में बने कई अंडरपास भी आवाजाही के लिए बंद करने पड़े, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस दौरान रोज गार्डन के पास से गुजरने वाले बरसाती नाले का पानी भी रोज गार्डन में फैल गया। इसके साथ ही पटियाला की राव नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया और वह तेज बहाव में बह रही थी।
ट्रैफिक पुलिस ने संभाली व्यवस्था
बारिश के कारण हर लाइट पॉइंट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते दिखे। उन्होंने मुश्किल हालात में भी यातायात को सुचारू बनाए रखने की पूरी कोशिश की। लगभग दो घंटे बाद हालात सामान्य हो पाए और शहर की रफ्तार धीरे-धीरे पटरी पर लौटी।