चंडीगढ़: ‘सिटी ब्यूटीफुल’ के नाम से मशहूर चंडीगढ़ अपनी सड़कों और फुटपाथों की बदहाली के कारण अब सवालों के घेरे में है। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। सफाई व्यवस्था हो या सड़कों की मरम्मत, हर तरफ लापरवाही देखने को मिल रही है। आजकल चंडीगढ़ की सड़कों का आलम यह है कि जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। कहीं सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं तो कहीं पैदल चलने वाले फुटपाथों की टाइलें उखड़ी हुई हैं। ऐसा लगता है मानो चंडीगढ़ नगर निगम गहरी नींद में सोया हुआ है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, तभी शायद उनकी नींद खुलेगी।
धनास और पंजाब यूनिवर्सिटी लाइट पॉइंट पर खतरनाक हालात
यह तस्वीर धनास की सड़क की है, जहाँ एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है। इसकी तस्वीरें खींचकर आला अधिकारियों को भेज दी गई हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी तरह, पंजाब यूनिवर्सिटी के लाइट पॉइंट पर भी पैदल चलने वाले फुटपाथ की टाइलें उखड़ी हुई हैं। यहाँ से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नज़र इस जगह पर नहीं गई है। बरसात के मौसम में यहाँ हादसा होना लाजमी है। पता नहीं प्रशासन कब अपनी नींद से जागेगा और इन समस्याओं पर ध्यान देगा। शहरवासी सड़कों और फुटपाथों की इस दुर्दशा से खासे परेशान हैं और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। यह देखना होगा कि प्रशासन कब इन गंभीर समस्याओं का संज्ञान लेता है और शहर को ‘ब्यूटीफुल’ बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाता है।