चंडीगढ़, 30 अगस्त 2025 – चंडीगढ़ में धनास झील के पास स्थित प्रसिद्ध प्राचीन काली माता मंदिर में ‘महा माई’ का जागरण करवाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इस आयोजन के लिए धनास से पीजीआई रोड तक को रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया था और पूरे मंदिर को बेहद शानदार ढंग से सजाया गया था। जागरण में भक्तों ने अपनी सुंदर भजनों और भेटों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में लोगों ने मां काली के दरबार में नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद लिया। सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी उत्तम प्रबंध किया गया था। सेवादारों ने बताया कि मंदिर में हर रविवार को लंगर होता है और यदि कोई लंगर करवाना चाहता है तो 8-10 महीने की वेटिंग रहती है। यह प्राचीन मंदिर जंगल के बीचों-बीच स्थित होने के कारण पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई। कुछ वीआईपी लोगों के आने की संभावना के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह जागरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और भक्तों में माता के प्रति अपार श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला।
धनास के प्राचीन काली माता मंदिर में ‘महा माई’ का जागरण, मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाया मंदिर और पीजीआई रोड; हजारों भक्तों ने लिया मां काली का आशीर्वाद और ग्रहण किया विशाल लंगर।
7.3K
ਇਹ ਖ਼ਬਰ ਤੁਹਾਨੂੰ ਕਿਹੋ ਜਿਹੀ ਲੱਗੀ?
ਵਧੀਆ8ਠੀਕ-ਠਾਕ0